World No Tobacco Day 2024: ई-सिगरेट का इस्तेमाल ठीक नहीं, जानें क्या बोले डॉ. नीरज टंडन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार।  विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक और इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज में शुक्रवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर तम्बाकू और धूम्रपान के मानव शरीर पर हानिकारक प्रभाव पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्ज्वलन कर की। जिसके बाद संस्थान में ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. नीरज टंडन ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के लिए इस वर्ष 2024 का विषय तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों की रक्षा करना है। डॉ. नीरज टंडन ने बच्चों को तंबाकू और तंबाकू के सेवन से रोकने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में बताया जाएगा और उनकी इस आदत का कारण भी जानने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि ई-सिगरेट में इस्तेमाल होने वाले तरल पदार्थ भी हानिकारक है क्योंकि यह इसका विकल्प है। बदले हुए उत्पाद नाम वाले विज्ञापनों को अच्छी तरह से समझा जाना चाहिए और उनका प्रतिकार किया जाना चाहिए।

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के डॉ आरपी सिंह ने धूम्रपान के कारण होने वाली हरिटेशन, रिफ्लक्स रोग, पेप्टिक अल्सर, लिवर सिरोसिस कोन्स रोग (CHRONS) जैसे गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी दी। पल्मोनरी मेडिसिन के डॉक्टर आमिर ने सीओपीडी, इंपसीमा (EMPHSEMA)  फेफड़े की बीमारी और फेफड़ों के कैंसर के बारे में बताया। डॉ. आमिर ने निष्क्रिय धूम्रपान और कैंसर के खतरों पर चर्चा की। कार्डियोलॉजी से अमित कुमार सोनी ने धमनी रोग एनजाइना और मायोकार्डियल इन्फेक्शन के बारे में बताया। उन्होंने बर्गर्स रोग (BUERGERS) और अन्य परिधीय संवहनी रोग (PERIPHERAL VASCULAR DESEASE) के बारे में भी जानकारी साझा की।

डॉ. नीरज टंडन ने पैनल चर्चा पत्र का सारांश दिया और नशामुक्ति के तरीके और जागरूकता कैसे फैलाई जाए इसके बारे में जानकारी दी। डॉ. सुदीप वी. के. गर्ग ऑनकोसर्जन ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। एक पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और लगभग 70 पैरामेडिक्स और 30 स्नातकोत्तर छात्रों ने सत्र में भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी दिये गये। स्वामी मुक्तिनाथानंद ने सभी को धूम्रपान बंद करने का संकल्प लेने के लिए कहा और पोस्टर प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले से जुड़े मुकदमों की पोषणीयता को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित

संबंधित समाचार