मां नरगिस दत्त की जयंती पर भावुक हुए संजय दत्त, कहा- मैं हर दिन, हर मिनट, हर सेकेंड मिस करता हूं...
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपनी मां नरगिस की जयंती पर भावुक हो गये। बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री नरगिस की आज 01 जून को जयंती है। इस अवसर पर संजय दत्त भावुक हो गये। संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर अपनी मां नरगिस की तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा।
मां नरगिस की तस्वीरें शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, हैप्पी बर्थडे मां। मैं हर दिन, हर मिनट, हर सेकेंड मिस करता हूं। काश आप मेरे साथ होतीं। मुझे जीना सिखातीं जैसे कि आप चाहती थीं। मुझे उम्मीद है कि मुझे देखकर आपको गर्व होता होगा. लव यू मां, मैं आपको बहुत मिस करता हूं।
https://www.instagram.com/p/C7qR_8kP30Z/?hl=en&img_index=2
बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट करेंगे अनिल कपूर
बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया अनिल कपूर ‘बिग बॉस ओटीटी 3' को होस्ट करेंगे। बिग बॉस ओटीटी 3 की अनाउंसमेंट हो चुकी है। इस बार सलमान खान की जगह अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट करेगे।रियलिटी शो 'बिग बॉस' ओटीटी का तीसरे सीजन जल्द शुरू होने वाला है, जिसका प्रोमो सामने आ चुका है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' जियो सिनेमा पर प्रीमियर होने के लिए तैयार है। शो के प्रोमो और टीजर में अनिल कपूर 'बिग बॉस ओटीटी 3' के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' का आजाग जून में ही होगा।
ये भी पढ़ें : सलमान खान पर हमले की साजिश नाकाम, AK-47 से छलनी करने का था प्लान...पकड़े गए लॉरेंस गैंग के चार शूटर
