फिरोजाबाद: रोडवेज बस ने कार और ऑटो में मारी टक्कर...बच्चे समेत 3 की मौत, 8 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

फिरोजाबाद, अमृत विचार। जिले के राजावली थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को एटा रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने कार और ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें एक महिला और बच्चे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर को रोडवेज की बस एटा से आगरा जा रही थी। इसी दौरान फिरोजाबाद के राजावली थाना क्षेत्र में ताजपुर चौकी के पास एक मैरिज हॉल के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज की बस ने आगे चल रहे एक कार और ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

इस हादसे में एक बच्चे और महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे की सूचना पर थाना पुलिस के साथ ही सीओ अनिवेश कुमार और एसपी सिटी सर्वेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। साथ ही पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं हादसे के बाद रोड पर भीषण जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत से खुलवाया।

ये भी पढे़ं- आगरा: प्रेमिका घर पर थी अकेली और पहुंच गया प्रेमी, फिर कर दिया ऐसा काम...उड़ गए सबसे होश

 

 

 

संबंधित समाचार