हल्द्वानी: अल्मोड़ा निवासी चालक की ट्रांसपोर्टनगर में मौत
हल्द्वानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति की ट्रांसपोर्टनगर में मौत हो गई। वह लोगों को जमीन पर बेहोश पड़ा मिला। उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौत की वजह तलाशने में जुटी है।
मूल रूप से विशालकोट अल्मोड़ा निवासी भीम सिंह (50 वर्ष) ट्रांसपोर्ट नगर में बतौर चालक नौकरी करते थे और आदर्शनगर रुद्रपुर में अपने भाइयों के साथ रहते थे। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह बैंगलोर में काम करने वाले भीम सिंह के भाई अनिल सिंह ने परिचित को फोन किया और भाई से बात कराने को कहा।
वह तलाश में निकला तो भीम सिंह उसे ट्रांसपोर्ट नगर में बेहोश पड़ा मिला। आनन-फानन में उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भीम सिंह पांच भाइयों में बड़ा था। पुलिस का कहना है कि मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी। फिलहाल घटना स्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।
