बहराइच : तिरंगा को बनाया चादर, हिंदू जागरण मंच ने जताई आपत्ति

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

जेठ मेले में तिरंगा को मजार पर चढ़ाने और अन्य कार्य का किया विरोध

बहराइच, अमृत विचार। हर वर्ष सैय्यद सालार मसऊद गाजी की दरगाह पर लगने वाले जेठ मेले में देश की अस्मिता और आन बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को एक चादरनुमा विदेशी आक्रांता और राष्ट्ररक्षक वीर शिरोमणि महाराजा सुहेलदेव द्वारा युद्ध में सेना समेत मारे जाने वाले की दरगाह पर पहनाने को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने कड़ा एतराज जताया है। 

हिजामं के जिला संयोजक धनन्जय सिंह एडवोकेट ने बताया है कि पूर्व में जिला प्रशासन के सभी बातें संज्ञान में लाई जा चुकी हैं बावजूद इसके जिला एवं पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैय्ये के कारण देश की अस्मिता के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को जिस तरह से एक विदेशी आक्रांता जिसे हिन्दू धर्म रक्षक वीर शिरोमणि महाराजा सुहेलदेव ने सेना समेत मार गिराया था। उसकी कब्रगाह पर चादर बनाकर पहनाना बेहद गलत है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिला प्रशासन जगत जननी माँ दुर्गा के नवरात्रों में एवं प्रथम पूज्य भगवान गणेश के होने वाले 10 दिवसीय आयोजन के उपरान्त उनकी विसर्जन शोभा यात्रा में वाद्य यंत्रों को लेकर अड़चनें पैदा करता है एवं पूरे मनोयोग से अराजकता की स्थिति उतपन्न करता है।

ऐसा इस आक्रांता की बारातों में देखने को नहीं मिला। कहा कि इतने भारी भरकम और ऊंचे ऊंचे डीजे लेकर जिस तरह से लोग बारातें लेकर लोग जा रहे उन्हें कोई रोकने वाला था ही नहीं। जिला प्रशासन ने भी उनसे अनुमति की मांग की जहमत नहीं उठाई और न ही बारातों में शामिल एवं इंतेजामिया कमेटी से उच्चतम न्यायालय की प्रतिबंधों का हवाला दिया गया। कहा कि यदि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को चादरनुमा बनाकर और बिना अनुमति डीजे ले जाने वालों पर कार्यवाई न हुई तो हिन्दू जागरण मंच देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके मंसूबों पर पानी फेरने एवं समुदाय विशेष को खुली छूट देने के लिए जिला प्रशासन की शिकायत करेगा।

ये भी पढ़ें -'भाजपाई एग्जिट पोल' के जरिए जनमत को धोखा दिया जा रहा :अखिलेश यादव

 

 

संबंधित समाचार