'एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया जाए',  बोले आप नेता संजय सिंह 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने देश में एग्जिट पोल पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग करते हुए सोमवार को दावा किया कि यह कई बार गलत साबित हुआ है। टेलीविजन चैनलों पर शनिवार को प्रसारित कई एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार सत्ता में बने रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। साथ ही लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को भारी बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। 

संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ एग्जिट पोल को देश में पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए क्योंकि वे एक बार नहीं बल्कि कई बार गलत साबित हुए हैं। यह मतगणना से पहले देश के लोगों, प्रशासनिक प्रणाली और निर्वाचन आयोग को प्रभावित करने का गलत तरीका है। ’’ उन्होंने दावा किया कि चार जून को मतगणना के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) को 295 सीट मिलेंगी। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि भाजपा नीत राजग के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का पूर्वानुमान जताने वाले सभी एग्जिट पोल ‘फर्जी’ हैं। केजरीवाल ने कहा था, ‘‘ कल, एग्जिट पोल के नतीजे सामने आये थे और मैं लिख कर दे सकता हूं कि वे फर्जी हैं। राजस्थान में केवल 25 संसदीय सीट हैं लेकिन एग्जिट पोल में उन्हें 33 सीट दी गई है। क्या कारण है कि उन्होंने फर्जी एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए हैं?’’ 

ये भी पढ़ें- जिलाधिकारियों को प्रभावित करने के दावे की पुष्टि के लिए रमेश को अतिरिक्त समय देने से आयोग का इंकार 

संबंधित समाचार