सपा के डॉ.एसपी के सिर ताज,इंडिया गठबंधन दल में उल्लास

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

डा. एसपी सिंह पटेल 65628 वोटों से दर्ज की जीत, 20 साल बाद सपा ने संसदीय सीट पर दर्ज की जीत

सांसद निर्वाचित होने के बाद मतदाताओं व गठबंधन दल के नेताओं,कार्यकर्ताओं का जताया आभार

प्रतापगढ़ अमृत विचार : प्रतापगढ़ संसदीय सीट पर आईएनडीआईए के सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल ने जीत दर्ज कर पहली बार सांसद निर्वाचित हुए। सांसद निर्वाचित होने के बाद उन्होंने मतदाताओं, गठबंधन दल के नेताओं,कार्यकर्ताओं का आभार जताया। महुली मंडी में चल रही मतगणना में डॉ. एसपी सिंह पटेल शुरू से ही प्रतिद्वंदी भाजपा के संगम लाल गुप्ता से आगे चल रहे थे। मतगणना के अंतिम चरण के बाद उनके सिर पर जीत का सेहरा सजा।

डॉ. एसपी सिंह पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के संगम लाल गुप्ता को 65 हजार 628 मतों से पराजित  कर उनसे यह सीट छीन ली।  डा. पटेल को 4,39,836 मत मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 3,74,208 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर रहे बसपा प्रत्याशी प्रथमेश मिश्र सेनानी 79,872 मत ही पा सके। चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने डा. पटेल को शाम को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस रोचक-रोमांचक चुनाव में 943290 वोट पड़े थे। कुल 26 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था।

मतगणना स्थल के बाहर जैसे ही नव निर्वाचित सांसद पहुंचे सपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हुजूम ने अखिलेश यादव, प्रमोद तिवारी, एसपी सिंह पटेल व मोना मिश्रा के जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए स्वागत किया। इस दौरान रानीगंज विधायक डॉ. आरके वर्मा, पटटी विधायक राम सिंह पटेल, सांसद प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल,कांग्रेस जजिलाध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी, सपा महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी,पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथगंज सौरभ सिंह,संजय सिंह पटेल, सपा मीडिया प्रभारी वकार अहमद, मनीष पाल आदि मौजूद रहे।

20 साल बाद सपा ने दर्ज की जीत

 डॉ. एसपी सिंह पटेल के रूप में 20 साल बाद बेल्हा में सपा ने जीत दर्ज की। वर्ष 2004 में प्रतापगढ़ सीट पर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी ने जीत दर्ज करके सपा का खाता खोला था। इसके बाद फिर सपा को जीत नहीं मिल सकी। वर्ष 2019 में सपा-बसपा का गठबंधन भी काम नहीं आया था। इस बार प्रतापगढ़ लोकसभा चुनाव शुरु से ही संघर्षपूर्ण दिख रहा था। सपा ने कुर्मी बिरादरी का प्रत्याशी देकर भाजपा अपनादल के मूल वोटरों पर चोट पहुंचायी थी। इसके बाद भी दोनों दलों में उतार- चढ़ाव होता रहा। जिसके चलते चुनाव के बाद भी कोई प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नहीं दिख रहा था। 20 वर्ष बाद सपा की जीत से  कार्यकर्ताओ में उत्साह है।

जीत पर छूटे पटाखे,बंटी मिठाई

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल को जीत मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जमकर खुशी का इजहार किया। कहीं मिठाई बांटकर, पटाखे फोड़कर खुशी जताई गई तो कहीं एक-दूसरे को गले मिल कर खुशी जताई। इसी प्रकार सपा उम्मीदवार डॉ. एसपी सिंह की जीत पर निकाले गए जुलूस में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बना। चुनाव जीतने के बाद डॉ.एसपी सिंह ने लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत हुआ।  इस दौरान पूरे रास्ते में जाम लगा रहा। समर्थक भी उनके साथ अपनी सेल्फी लेते नजर आए।

अपने सांसद की एक झलक पाने को बेताब दिखे कार्यकर्ता 

जीत का प्रमाणपत्र जिलाधिकारी संजीव रंजन से प्राप्त करने के बाद नव निर्वाचित सांसद डॉ. एसपी सिंह पटेल जब महुली मंडी से निकल रहे थे तो कार्यकर्ता उन्हें बधाई देने को आतुर दिखे। जब तक वह महुली मंडी परिसर में रहे मंडी का मुख्य गेट बंद कर दिया गया था। बाहर से कार्यकर्ताओं का हुजूम जमा था। ऐसा लग रहा था कि बंद गेट टूट जाएगा। मंडी से बाहर निकलते ही उन्हें कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया गया। सपा, कांग्रेस,आप सहित गठबंधन दल के नेताओं व कार्यकर्ता उत्साह में नारेबाजी करते रहे।

पीएम मोदी,गृहमंत्री शाह सहित दिग्गज नेताओं ने की थी सभा

प्रतापगढ़ संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सबसे अधिक चुनावी जनसभा हुई थी। जिसमें दिग्गजों का जमाबड़ा हुआ। बावजूद इसके जीत नहीं मिल सकी। हालांकि सपा,बसपा व पीडीए की तरफ से पार्टी नेताओं ने जनसभा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर में जीआईसी में सभा की थी। गृहमंत्री अमित शाह ने पट्टी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामपुर खास, अनुप्रिया पटेल ने दो जनसभा, डिप्टी सीएम केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक समेत मंत्रियों ने जनसभा की थी।

सपा की तरफ से पार्टी प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने जनसभा की थी। बसपा की तरफ से पार्टी प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री मायावती,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने जनसभा को सम्बोधित किया था।पीडीएम की तरफ से एआईएमआईएम प्रमुख असद्दुदीन वोवैसी,अपना दल कमेरवादी पार्टी अध्यक्ष कृष्णा पटेल व विधायक पल्लवी पटेल ने जनसभा कर अपने - अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए माहौल बनाया था।

चुनाव परिणाम जानने को टीवी व मोबाइल से चिपके रहे लोग

चक्रवार गणना के रुझानों को जानने के लिए घरों,दुकानों में लोग टीवी के सामने बैठ गए। लोगों में इस बात की उत्सुकता रही कि आखिर देश में सरकार किसकी बन रही है। कौन कितनी सीटों पर बढ़त बनाएं हुए है। यह क्रम पूरे दिन चलता रहा। प्रतापगढ़ के साथ ही कौशांबी सीट पर होने वाली मतगणना की पल-पल की अपडेट समर्थक मोबाइल के सहारे ले रहे थे। कौन प्रत्याशी कितने मत से आगे है और कौन कितने से पीछे चल रहा है।

ओवैसी और पल्लवी का नहीं दिखा असर

प्रतापगढ़ अमृत विचार : प्रमुख राजनीतिक दलों के अलावा नए गठबंधन दल पीडीएम ने भी अपना प्रत्याशी उतारा। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, अपना दल कमेरवादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल व विधायक पल्लवी पटेल ने पीडीएम प्रत्याशी डॉ ऋषि पटेल के लिए जनसभा कर समर्थन मांगा। जनसभा में भीड़ तो जुटी थी लेकिन उनका मुस्लिम और पटेल मतदाताओं पर प्रभाव नहीं दिखा। पीडीएम प्रत्याशी डॉ ऋषि पटेल को मात्र 2425 मत ही मिले।

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। खाकी के अलावा ड्रोन कैमरे से निगरानी होती रही।डीएम संजीव रंजन, एसपी सतपाल अंतिल,सीडीओ नवनीत सेहारा, एएसपी पश्चिमी संजय राय, एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह समेत सुरक्षार्मी मुस्तैद रहे।

ये भी पढ़ें -Live UP Lok Sabha Election Result 2024: यूपी में अंतिम दौर की मतगणना जारी, चुनाव परिणाम को लेकर लखनऊ में सीएम योगी कर रहे बैठक

संबंधित समाचार