Kannauj: कन्नौज में अखिलेश यादव ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जीत का लिया प्रमाण पत्र...सुब्रत पाठक को भारी मतों से दी मात
कन्नौज में अखिलेश यादव ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आज अपनी जीत का प्रमाण पत्र लिया
कन्नौज, अमृत विचार। इंडी गठबंधन से सपा प्रत्याशी एवं पार्टी मुखिया अखिलेश यादव जीत के बाद बुधवार को सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने जिला नर्वाचन अधिकारी शुभ्रांत कुमार जीत का प्रमाण पत्र लिया।
इस दौरान कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद वह पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद दिल्ली रवाना हो गये।
कन्नौज से समाजवादी पार्टी से चौथी बार चुनाव लड़े अखिलेश यादव ने भारी बहुमत से निकटतम प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक को शिकस्त दी।
देर रात परिणाम की घोषणा के बाद उन्होंने बुधवार को कन्नौज आकर जीत का प्रमाण पत्र लेने की बात कही थी। वह दोपहर 12 बजे के करीब कलेक्ट्रेट कन्नौज पहुंचे। यहां जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। इससे पहले ही सपा के कई कार्यकर्ता पहुंच चुके थे।
यहां पर नवनिर्वाचित सांसद ने एडीएम आशीष सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्मृति मिश्रा व सहायक निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार की मौजूदगी में प्रमाण पत्र लेने से पहले प्रपत्रों पर हस्ताक्षर किये। इस के बाद उनको निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा गया।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां, हसीब हसन, पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी, तहसील सिद्दीकी, गुड्डू सक्सेना, कैश खां, इंद्रेश यादव, रजनी कांत यादव, मनोज दीक्षित, बउअन तिवारी समेत कई सपाई मौजूद रहे।
कार्यालय पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के बीच जोरदार स्वागत
जीत का प्रमाणपत्र लेने के बाद अखिलेश यादव का काफिला सपा कार्यालय पहुंचा तो कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा के साथ ही ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। इससे पहले रास्ते में भी काफिला रोककर समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
बुधवार को सपा मुखिया का जिला मुख्यालय पहुंचने पर जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। प्रमाण पत्र लेने के बाद जब वह पार्टी कार्यालय पहुंचे तो यहां पहले से ही हजारों की तादाद में एकत्र सपाइयों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इस के बाद ढोल पर जमकर थिरकते रहे। यह क्रम करीब आधा घंटे तक चलता रहा। खास बात यह रही कि सपा कार्यालय में लंगर का आयोजन दो दिन से लगातार चल रहा है। जहां लोगों ने पहुंच कर खाना खाया और ठंडा पानी पिया। यह क्रम पूरे दिन चलता रहा।
बिना पत्रकारों से बात किए निकल गए
पहली बार नवनिर्वाचित सांसद से बातचीत के लिए पत्रकार भी पहुंच गए। कलेक्ट्रेट में सुरक्षाबल ने उनको उन तक पहुंचने नहीं दिया। इसके बाद उनको बाहर प्रतीक्षा करने को कहा गया लेकिन प्रमाणपत्र लेने के बाद अखिलेश सीधे अपने वाहन पर सवार होकर पार्टी कार्यालय के लिए निकल गए। यहां भी प्रेस के लोग प्रतीक्षा करते रहे लेकिन वे स्वागत सत्कार कराने के बाद गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। इसको लेकर पत्रकारों में चर्चा रही कि जीत के बाद कम से कम पांच मिनट का वक्तव्य तो देना ही चाहिए था।
सुरक्षा में लगाई गई भारी फोर्स
निर्वाचित होने के बाद पहली बार कन्नौज आ रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल व एसएसबी के जवानों को लगाया गया। सात स्थानों पर लगे बैरियर को पार करने के बाद अखिलेश कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने किसी भी वाहन को नहीं निकलने दिया। खास बात तो यह रही कि सपा कार्यालय, पाल चौराहा व गोलकुआं के पास भारी पुलिस बल लगाया गया।
