शाहजहांपुर: दो गोवंशीय पशुओं को टक्कर मारने के बाद पलटी बस, 15 यात्री घायल
शाहजहांपुर, अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर बुधवार रात करीब दो बजे सरऊ पुलिया से उतरते समय डबल डेकर बस दो गोवंशीय पशुओं को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस घटना के बाद दोनों गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई, जबकि बस में सवार15 यात्री घायल घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं घटना के बाद करीब एक घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। पुलिस ने बस को हटवाकर रास्ता साफ कराया, तब यातायात सामान्य हुआ।
राजस्थान के सीकर निवासी चालक नरेंद्र कुमार लखनऊ से गुरुवार रात यात्रियों को डबलडेकर बस में बैठाकर देहरादून जा रहा था। बस में लगभग 35 यात्री सवार थे और साथ में राजस्थान के झुंझुनू निवासी दूसरा चालक शुभकरन और लखनऊ निवासी परिचालक रौनक अली थे।
रात करीब दो बजे बस नेशनल हाईवे पर तिलहर क्षेत्र में सरऊ पुलिया के पास पहुंची, तभी पुलिया से नीचे उतरते ही अचानक सामने से गाय और बछिया आ गई। जिस बचाने के चक्कर में चालक ने अचानक ब्रेक लिए लेकिन बस अनियंत्रित हो गई और गोवंशीय पशुओं को टक्कर मारने के साथ ही हाईवे पर पलट गई। इससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
उधर से गुजर रहे राहगीरों ने यात्रियों को बचाने का काम शुरू कर दिया और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई और एंबुलेंस से 15 घायलों को तिलहर सीएचसी भेजा गया। जबकि मामूली घायलों का दूसरी बस से रवाना कर दिया गया। वहीं अस्पताल पहुंचने पर घायलों को मरहम पट्टी करने के बाद छुट्टी दे दी गई। घायलों में लखनऊ,लखीमपुर खीरी और सीतापुर के लोग शामिल हैं।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
