मुख्यमंत्री जी सुनिए...धर्म परिवर्तन करने का बनाया जा रहा दबाव! हरदोई की महिला ने लगाया आरोप
हरदोई/माधौगंज, अमृत विचार। महिला का आरोप है कि कुछ दबंग किस्म के लोग उसके ऊपर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहें हैं और ऐसा न करने पर मार डालने और उसके पुत्र के अपहरण करने की धमकियां दे रहें है।
माधौगंज कस्बे के मोहल्ला नेहरु नगर की सीमा कश्यप पुत्र निर्णय कश्यप ने उसी थाने के दौलतयार पुर के अनवार उर्फ कल्लू, निज़ामुद्दीन, मोनू, जुनैद, संतोष और वीरू उसके ऊपर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहें है। उसका आरोप है कि धमकाने वाले उससे पति को छोड़ने या फिर घर वापसी न करने पर उसे मार डालने और उसके पांच वर्षीय पुत्र का अपहरण करने की धमकी दे रहें हैं। मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में सीमा ने कहा कि वह पहले भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा चुकी है,लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद है।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी: कड़ी धूप में बिलबिलाए, घंटों बाद खुली क्रासिंग-हर चुनाव में बनता है बड़ा मुद्दा
