बरेली: अचानक थाना प्रेमनगर और इज्जतनगर पहुंचे डीएम-एसएसपी, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। अचानक आज दोपहर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान थाना प्रेमनगर पहुंच गए। उनके आने से थाने में हड़कंप मच गया। थाना प्रेमनगर इंस्पेक्टर समेत उन्होंने थाने के पुलिसकर्मियों के साथ वार्ता की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए जो शिकायतें थाने में आती हैं उनका गुणवत्ता के साथ समाधान किया जाए। किसी भी निर्दोष को न सताया जाए। 

इसके साथ उन्होंने वहां के जरूरी दस्तावेजों को देखा। उसके बाद जिलाधिकारी और एसएसपी थाना इज्जतनगर पहुंचे। जहां उन्हें देखकर सभी अचंभित रह गए। इस दौरान उन्होंने थाने पर प्रचलित अभिलेख चेक किये। कुछ समय थाने में रुकने के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी वहां से चले गए। तब जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

ये भी पढे़ं- बरेली: महिला का जीजा पर आया दिल, पति को दे रही झूठे केस में फंसाने की धमकी

 

संबंधित समाचार