कासगंज: तीन महीने बाद शुरू हुआ थाना समाधान दिवस, DM-SP ने सुनी फरियादियों की शिकायतें  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अधीनस्थों को जन शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश 

कासगंज, अमृत विचार। चुनाव अचार संहिता के चलते स्थगित चल रहा थाना समाधान दिवस शनिवार को लगभग तीन महीने के बाद शुरू हुआ। जिले के सभी थाने एवं कोतवालियों पर पुलिस एवं राजस्व के अधिकारियों ने जन शिकायतों को सुना। सदर कोतवाली में डीएम, एसपी ने लोगों की शिकायतों को सुनकर अधीनस्थों को निस्तारण के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी सुधा वर्मा एवं एसपी अपर्णा रजत कौशिक के समक्ष चार फरियादियों ने पुलिस एवं राजस्व से संबंधित चार शिकायतें दर्ज कराई। अधिकारियों ने फरियादियों को सुनकर उनकी समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व के अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम, एसपी के निर्देश पर चारों मामलों में तत्काल कार्रवाई करते समाधान कराया है। डीएम ने कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने वाली समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए। झूठी शिकायत पाए जाने पर शिकायतकर्ता विरुद्ध भी कार्यवाही करें। इंस्पेक्टर रामवकील सिंह मौजूद रहे। 

गंजडुंडवारा कोतवाली में एसडीएम कुलदीप सिंह व सीओ विजय कुमार राना ने फरियादियों की समस्याएं को सुना एवं कुछ का मौके पर निस्तारण कराया। भूमि विवाद व पारिवारिक विवाद से जुड़ी कुल दो शिकायती प्रार्थना पत्र आए। एक शिकायत का निस्तारण करा दिया गया। अन्य एक प्रार्थना पत्र को टीम गठित कर एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिए। 

कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार,अब्बल सिंह, लेखपाल बृजबिहारी,आराव सिंह,सुरभी,श्यामवीर मौजूद रहे। इसके अलावा सोरों कोतवाली, थाना ढोलना, थाना अमांपुर, थाना सहावर, कोतवाली पटियाली, थाना सुन्नगढ़ी, थाना सिकंदरपुर वैश्य, थाना सिढ़पुरा पर भी थाना समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनी गई।

ये भी पढ़ें- कासगंज: पिता मुख्तार अंसारी की प्रार्थना सभा में शामिल होगा बेटा अब्बास, कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर के लिए रवाना 

संबंधित समाचार