छत्तीसगढ़ दोहरे हत्याकांड की जांच करेगी 14 सदस्यीय पुलिस टीम 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में आरंग थाना क्षेत्र में महासमुंद-रायपुर सीमा पर महानदी के पुल के पास उग्र भीड़ की ओर से पीट-पीट कर दो युवकों के मारे जाने की घटना को पुलिस ने शनिवार को हत्या का मामला दर्ज करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 14 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया। 

बताया जाता है कि गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि को दो युवक चांद खान एवं गुड्डू खान, दोनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के निवासी की मौत को लेकर संशय की स्थिति थी। मृत्यु होने पर एक का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग में एवं दूसरे का महासमुंद में कराया गया। पुलिस की जांच व शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में भारतीय दंड संहिता की धारा 421/2024 धारा 304, 307, 34 के तहत एक मामला दर्ज किया और इस आधार पर मामले की जांच शुरू की गयी। 

इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने उपरोक्त प्रकरण में आये तथ्यों के संबंध में सुक्ष्म विवेचना, आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर ग्रामीण कीर्तन राठौर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम में उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, सीएसपी माना लंबोदर पटेल, थाना प्रभारी आंरग सत्येन्द्र श्याम, थाना प्रभारी मंदिरहसौद सचिन सिंह, सायबर सेल प्रभारी परेश पाण्डेय सहित कुल 14 सदस्य है। उक्त टीम द्वारा द्वारा घटना के समस्त पहलुओं पर बारीकी से विवेचना शुरू किया गया है। 

ये भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी बस, 30 लोग घायल