बाराबंकी: स्पोर्ट्स फॉर स्कूल से निखरेगी स्कूली खिलाड़ियों की प्रतिभा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देंगे टिप्स

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होंगे खिलाड़ी बच्चे, जुलाई महीने से शुरू होगी प्रक्रिया

बाराबंकी, अमृत विचार। राज्य सरकार ने स्कूली खिलाड़ियों और खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पूरे राज्य में स्पोर्ट्स फॉर स्कूल (एसएफएस) कार्यक्रम लागू किया है। जिसके तहत जिले के माध्यमिक व परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को खेलकूद में बढ़ावा देने के लिये यह पहल शुरू की जाएगा। 

इसमें ऐसे छात्रों को चुना जाएगा जो खेलकूद में बेहतर होंगे। इनका सारा ब्योरा वेब पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जुलाई महीने से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इन स्कूली बच्चों और उनके प्रशिक्षकों को खेल विभाग की तरफ से चुने गए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टिप्स देंगे। 

जिले में 2625 परिषदीय विद्यालय और माध्यमिक शिक्षा परिषद के राजकीय, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड व प्राइवेट 360 विद्यालय हैं। यहां पढ़ने वाले छात्रों के बीच खेलकूद को लेकर अब संयुक्त अभ्यास की तैयारी हो रही है। इसके लिये स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम शुरू किया गया है। 

कार्यक्रम के तहत परिषदीय स्कूलों और माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों का डाटा तैयार होगा। इस डाटा में खिलाड़ी बच्चों से जुड़ी हर जानकारी होगी। उनके प्रशिक्षक, स्पोर्ट्स किट, खेलकूद की सुविधा आदि से जुड़ी जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। साथ ही खिलाड़ियों को मानसिक रूप से स्वस्थ लखने के लिये भी प्रयास होगा। 

पोर्टल पर उन्हीं खिलाड़ियों का नाम अंकित होगा जो खेलने में बेहतर होंगे या उनको खेलकूद का शौक होगा। इसके साथ ही उनको स्कूलों में मिलने वाली सुविधा, प्रशिक्षण, खेल का विवरण, प्रशिक्षक का नाम और मदद की जानकारी देना होगा। इसे लेकर जिले के सभी स्कूलों को निर्देश भी जारी कर दिया गया है कि वह अपने बच्चों को खेलों में दक्ष करें। इसके बाद विद्यालय और ब्लॉक स्तर पर इनकी प्रतियोगिता होगी। आगे चलकर जिला और मंडल पर खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

वन स्कूल वन गेम

स्पोर्ट्स फॉर स्कूल का मुख्य लक्ष्य वन स्कूल वन गेम है। यानी एक स्कूल को कम से कम एक खेल में निपुण बनाया जाएगा। जिससे उस स्कूल की टीम विद्यालय, ब्लॉक, जिला और मंडल स्तर के साथ आगे भी अपनी प्रतिभा दिखा सके। इसके लिये स्कूल के बच्चों को खेल के संबंधित हर सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इसके तहत हर स्कूल एवं विद्यालय में खेल संस्कृति विकसित की जाएगी। इसमें खेल विभाग पूरा सहयोग करेगा।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देंगे टिप्स

ग्राम पंचायत के बाद न्याय पंचायत, ब्लाक, जिला स्तर, मण्डल स्तर और राज्य स्तर पर शिक्षा विभाग के साथ मिलकर खेल विभाग प्रतियोगिताएं कराएगा। इसमें विद्यालयी स्तर की टीमें हिस्सा लेंगी। खेल विभाग शारीरिक शिक्षकों को अपडेट करने के विभिन्न खेलों में दक्ष बनाएगा। इसके तहत खेल विभाग की तरफ से चुने गए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इन बच्चों और उनके प्रशिक्षकों टिप्स भी देंगे। साथ ही उनकी कॅरियर काउंसलिंग करेगे।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के राजकीय, सहायता प्राप्त के साथ ही सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड, प्राइवेट और परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिये स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम शुरू करने का निर्देश शासन से मिला है। जुलाई से हर विद्यालय के खिलाड़ी बच्चों के नाम कार्यालय में मंगवाये गए हैं।  स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के तहत बने पोर्टल पर इनके नाम अपलोड किये जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग भी अपने स्कूलों के बच्चों का नाम अपलोड करवागा...,ओपी त्रिपाठी, डीआईओएस।

यह भी पढ़ें:-बलरामपुर: तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक में बाइक सवार युवकों को रौंदा मौत

 

संबंधित समाचार