बलरामपुर: तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक में बाइक सवार युवकों को रौंदा मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नगर क्षेत्र के पहलवारा मोहल्ले में देर रात हुई घटना

बलरामपुर, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पहलवारा में गत शनिवार देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक में दो बाइक सवारी युवकों को रौंद दिया। युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम साईडडीह मदारा निवासी गणेश (21)) तथा मुकेश (20) शनिवार रात हरिहरगंज बाजार के निकट शेखरपुर गांव में रिश्तेदार के यहां बरही संस्कार में गए थे। रात करीब 11:00 बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे।

नगर के पहलवारा मोहल्ले में नेशनल हाईवे 730 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दोनों युवकों को बाइक सहित रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  युवकों की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।नगर कोतवाल शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से ट्रक की लोकेशन तलाशी जा रही है।

 

संबंधित समाचार