Kanpur: शिक्षक भर्ती घोटाले में दो और गिरफ्तार, आरोपी पिता-पुत्र पर पैनल में शामिल शिक्षकों से रुपये लेने का है आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

दोनों आरोपी पिता-पुत्र और वाराणसी के रहने वाले हैं

कानपुर, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक भर्ती घोटाले में कर्नलगंज पुलिस ने दो आरोपियों को और गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिता-पुत्र हैं और इन पर शिक्षकों से पैसा वसूलने और उसे अपने अन्य साथियों तक पहुंचाने का आरोप है। अब तक कुल सात आरोपी गिरफ्तार किे जा चुके हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार होने वाले आरोपी हरेंद्र पाण्डेय और प्रकाश पाण्डेय पिता-पुत्र हैं और वाराणसी जैतपुरा निवासी हैं। डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि दोनों आरोपियों पर इस मामले में रुपये के लेन-देन का आरोप है। आरोपी हरेंद्र पाण्डेय पर आरोप है कि उसने पैनल में शामिल शिक्षकों से रुपये लेकर अन्य को बांटे थे। 

लेन-देन आरोपी हरेंद्र के पुत्र प्रकाश पाण्डेय के खाते से होता था। दोनों आरोपियों ने अब तक 20 लाख रुपये के लेनदेन की बात स्वीकार की है। इन्होंने पहले गिरफ्तार आरोपी लालजी सिंह से इस मामले को अंजाम तक पहुंचाने के लिए योजना बनाई थी।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: बकरी दरवाजे पर जाने के विवाद में दिव्यांग को फरसा मारकर उतारा मौत के घाट, सात पर रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार