Fatehpur: पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़...एक के पैर में लगी गोली, तीन बदमाश गिरफ्तार, मेडिकल कराने लेकर जाने पर रायफल छीनी...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई

फतेहपुर, अमृत विचार। थरियांव थाना क्षेत्र  में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया। बदमाशों के पास से एक लाख नगद तमंचा कारतूस लूट में इस्तेमाल बाइक और बैंक के कागजात भी बरामद हुआ।

मेडिकल कराने लेकर जा रही पुलिस की रायफल छीनकर बदमाश ने पुलिस पर तानी थी। थरियांव थाना क्षेत्र में हुई बीसी संचालक के साथ लूट में आरोपी शामिल थे। युवक को गोली मारकर लाखों रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए थे। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 के हसवा के पास की घटना बताई जा रही है। 

इस प्रकार हुई थी लूट की वारदात

औरेई निवासी 30 वर्शीय अतुल कुमार तिवारी  असोथर थाने के सातों धरमपुर  में एसबीआई की टाइनी शाखा संचालित करता है। वह 27 मई की सुबह एसबीआई थरियांव  स्थित मेन ब्रांच से टाइनी शाखा के लिए  कैश लेकर जा रहा था। रास्ते में बरियापुर मोड के पास पीछे से आये क बाइक में सवार तीन बदमाशों ने अतुल को बाइक ओवर टेक कर घेर लिया,विरोध करने पर बदमाशों ने सिर पर हमला कर घायल कर दिया था। दिनदहाड़े हुई लूटपाट की वारदात से हड़कंप मच गया था।  

एडीजी मौके पर पहुंचे थे

वारदात के दूसरे दिन एडीजी भानू भाष्कर और आईजी प्रयागराज प्रेम गौतम ने घटना स्थल पहुंच जांच पड़ताल की थी। इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती रहे बीसी संचालक का हाल जानने अधिकारी पहुंचे थे। 

थाना थरियांव व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा कोर्रा सादात मोड के पास से विनोद पासवान पुत्र रघुनाथ पासवान निवासी अहिमात मजरे जानिकपुर व सबी पुत्र कैलाश पासवान निवासी टीकर थाना असोथर को गिरफ्तार किया गया। बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया इनके निशानदेही पर  अभियुक्त अनिल  पासवान को उसके गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से उनकी निशानदेही लूट से संबंधित नगद 102000 रूपये,घटना में प्रयुक्त बाइक,तमंचा व कारतूश 315 बोर,लूट के पैसे से खरीदा गया मोबाइल  आदि बरामद किया गया। 

27 मई को थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के साथ हुई लूट की घटना में गिरफ्तार चार अभियुक्तों को प्रात: पुलिस आज हस्वा सीएचसी मेडिकल के लिए ले जा रही थी जहां उनमें एक अभियुक्त पेशाब करने के बहाने नीचे उतरा और पुलिस की राइफल छीन कर उन पर तान दी आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में उक्त बदमाश घायल हुआ है। मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बताया उक्त बदमाशों के कब्जे से नगदी,खरीदे गए मोबाइल व बाइक बरामद कर ली। इनमें एक अभियुक्त फरार है जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।- उदय शंकर सिंह पुलिस अधीक्षक फतेहपुर

ये भी पढ़ें- Exclusive: विलक्षण पक्षी अबाबील को पसंद आया मोतीझील, बड़ी संख्या में बनाए घरौंदे, लोगों के लिए बने कौतुहल का विषय

संबंधित समाचार