ताला तोड़कर घर में घुसे चोर, लाखों की नकदी और जेवर किये चोरी
माती/ बाराबंकी, अमृत विचार। जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। अभी दो दिन पहले पड़ोस के डुबकी पुरवा में हुई चोरी के बाद ही ग्राम जमुवासी में चोरी की बड़ी वारदात हो गई। जिस वक़्त चोरी हुई, उस समय सारे लोग घर के अंदर सो रहे थे। किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी और लाखों की नकदी के साथ तमाम सोने-चांदी के आभूषण लेकर चोर फुर हो गए। सूचना पर पुलिस मौक़े का जायजा लेकर छानबीन शुरू की है।
रविवार रात देवा कोतवाली अंतर्गत किसान पथ से सटे ग्राम जमुवासी में अनिल रावत के घर चोरों ने धावा बोला। घर के पीछे वाले चैनल युक्त दरवाजे के ताले को बेलचा की मदद से तोड़कर घर में घुस गए। वारदात के समय परिवारीजन घर में सो रहे थे। भुक्तभोगी अनिल रावत क्षेत्र के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय बबुरीगांव में शिक्षक हैं। उनका बेटा कृष्ण घर पर ही जन सेवा केंद्र का व्यवसाय करता है। भुक्तभोगी अनिल बताते हैं की बेटे के विवाह की तैयारियों को लेकर अभी से आवश्यक समान खरीदना शुरू किए थे। बढ़ती कीमतों को देखते हुए हाल ही में एक किलो चांदी के आभूषण खरीदकर रख लिए थे। वेतन के कोई तीन लाख रुपए की नक़दी व पत्नी के छह लाख रुपये के सोने-चांदी निर्मित आभूषण सहित जन सेवा केंद्र कारोबार का पैसा रखा चोर ले उड़े। कार्यवाही के लिए भुक्तभोगी ने थाने में तहरीर है।
ये भी पढ़ें -सड़क हादसे में एरा यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत, तेज रफ्तार एसयूवी ने मारी टक्कर
