उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में अब तक 100 श्रद्धालुओं की मौत, 30 दिन में 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा में अब तक 100 श्रद्धालुओं की मौत, 30 दिन में 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन 

देहरादून, अमृत विचार। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। प्रतिदिन करीब 60 हजार श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा भी नहीं थम रहा है। अब तक 100 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। केदारनाथ धाम में सर्वाधिक 49 लोगों की मौत हुई है। चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हुई थी, तब से 19,10,919 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। 

केदारनाथ धाम में 7,48,348, बदरीनाथ धाम में 4,72,065 श्रद्धालु, यमुनोत्री धाम में 3,46,545 और गंगोत्री धाम में 3,39,892 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। लेकिन मौतों के आंकड़े ने शासनप्रशासन की चुनौतियों को बढ़ा दिया है। हालांकि चारधाम यात्रा में जो मौतें हुई हैं वे सभी हृदय गति रुकने से हुई हैं। एक माह के भीतर 100 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में पिकअप खाई में गिरी, दो लोगों की मौत, 13 घायल