छत्तीसगढ़: महिला ने निजी अस्पताल से कूदकर की आत्महत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक महिला ने निजी अस्पताल के तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला ने यह कदम क्यों उठाया, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस शव को पोटमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है। 

जानकारी के अनुसार शहर के बाबूपारा निवासी 50 वर्षीय महिला बेला यादव ने रविवार को परिजनों से कहा कि वह पैसा निकालने बैंक जा रही है, तभी घर वालों ने उन्हें बताया कि रविवार को बैंक बंद रहता है। इस पर महिला ने कहा कि ब्लड प्रेशर (बीपी) जांच कराने जा रही हूं और घर से निकल गई। 

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़ दोहरे हत्याकांड की जांच करेगी 14 सदस्यीय पुलिस टीम