प्रयागराजः डॉक्टर का सिर फोड़ने पर टोल कर्मियों पर मुकदमा दर्ज, हर्रो टोल प्लाजा बना गुंडागर्दी का गढ़
बारा/ नैनी, प्रयागराज, अमृत विचार: बारा थाना अंतर्गत बने हर्रो टोल प्लाजा पर आए दिन मारपीट की चर्चाएं सुर्खियों में बनी रहती हैं। दो-तीन महीने पहले भी पत्रकार से साथ मार पीट हुई थी। इसके बाद उसके ऊपर एफआईआर दर्ज कराई थी। सोमवार को भी टोल प्लाजा पर मार पीट की वारदात हुई। जब वहां से एक डॉक्टर गुजर रहे थे तो वहां पर तैनात टोल कर्मचारियों ने बतमीजी करना शुरू कर दी और डॉक्टर की लाठी डंडों से मारा पीटाई कर दी। इसमें डॉक्टर का सर भी फट गया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात की शिकायत 112 पर की गयी थी। घायलों को सरजो हॉस्पिटल जारी में भर्ती कराया गया था, लेकिन इतने पर भी शासन प्रशासन का ध्यान उनकी ओर नहीं जा रहा है। कर्मी गुंडागर्दी के बल पर जरूरत से टैक्स की जबरदस्ती वसूली करते हैं।
सोमवार को उक्त प्रकरण को लेकर किसान यूनियन के लोगों ने टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया। सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। अंततः एसीपी बारा संतलाल सरोज के निर्देश पर घायल डॉक्टर सुशील सिंह द्वारा टोल मैनेजर बृजेश पांडेय, सुनील मिश्र, अनिल मिश्र सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
यह भी पढ़ेः लखनऊ: दुबग्गा में कैटल कैचिंग दस्ते को लात घूंसों और बैट और विकेट से पीटा
