Kanpur: 23 लाख से ITI में लगेगा सौर ऊर्जा संयंत्र, संस्थान में प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को मिलेगी बिजली जाने की समस्या से निजात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। आईटीआई में नए सत्र से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को बिजली जाने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। उन्हें बिजली जाने के बाद प्रशिक्षण बीच में नहीं छोड़ना होगा। इसकी वजह संस्थान में सोलर पैनल लगाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। इसके तहत संस्थान में 40 किलोवॉट का सोलर पैनल लगाया जाना है। इस योजना के लिए 23.88 लाख रुपये का बजट पास हुआ है।

आईटीआई में बिजली एक बड़ी समस्या हमेशा से रही है। अचानक बिजली से जाने से यहां पर विभिन्न ट्रेड का प्रशिक्षण अचानक बंद हो जाता था। अप्रैल महीने में संस्थान में लगातार तीन दिन बिजली समस्या को लेकर विवाद जैसी स्थिति भी बनी थी। अब संस्थान की यह समस्या दूर हो गई है। संस्थान की ओर से बताया गया कि संस्थान में नेडा के जरिए सोलर पैनल पास हो गया है। नए सत्र से पहले इसे शुरू कर दिया जाएगा। 

इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में 17.91 करोड़ का बजट पास किया गया है। इसमें प्रदेश के सभी 75 राजकीय प्रशिक्षण संस्थान में सौर ऊर्जा संयंत्र लगेंगे। आईटीआई पांडु नगर को लगभग 23 लाख रुपये योजना के तहत मिलेंगे। सोलर पैनल के लगने से संस्थान की बिजली विभाग पर निर्भरता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। आईटीआई के प्रधानाचार्य डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि सोलर पैनल पास होने के बाद उसे लगाए जाने के स्थान का चयन भी हो गया है। जून के अंतिम सप्ताह में पैनल लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: साइबर सुरक्षा में आईआईटी की होगी भागीदारी, सेना से एमओयू के आसार

 

संबंधित समाचार