Kanpur News: साइबर सुरक्षा में आईआईटी की होगी भागीदारी, सेना से एमओयू के आसार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी की कंप्यूटर लैब सी3आई में साइबर सुरक्षा से जुड़े अलग-अलग टूल विकसित किए जा रहे हैं। सेना के अधिकारियों ने संस्थान की लैब में काम काज देखा साथ ही साइबर सुरक्षा के नए टूल भी देखे। सबकुछ ठीक रहा तो साइबर सुरक्षा के मामले में आईआईटी कानपुर बड़ी भागीदारी करेगा। बता दें, हाल ही में सूर्या कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने अपनी टीम के साथ आईआईटी का भ्रमण किया था। 

यह जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर मीणंद्र अग्रवाल ने लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि से मुलाकात कर उपहार स्वरूप पुस्तक भेंट की है। देश की सुरक्षा के लिए जैसे बड़े हथियारों की आवश्यकता होती है वैसे ही साइबर सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। वैज्ञानिकों की टीम साइबर सुरक्षा के लिए नए-नए टूल विकसित कर रही है। 

आईआईटी में स्थापित अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब सी3आई में साइबर सुरक्षा से जुड़े अलग-अलग टूल विकसित किए जा रहे हैं। सेना के अधिकारियों ने आईआईटी में चल रहे सभी इनोवेशन को परखा था। सेना के अधिकारियों को प्रो. कांतेश बलानी समेत अन्य वैज्ञानिकों ने विभिन्न नए टूल के बारे में जानकारी दी  थी। सूत्रों की माने तो जल्द आईआईटी और सेना के बीच साइबर सुरक्षा एवं रक्षा क्षेत्र से जुड़े इनोवेशन, तकनीक,  साइबर सुरक्षा सिस्टम को लेकर एमओयू हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: अनावश्यक कटौती पर रोक, फिर भी राहत नहीं, कई क्षेत्रों में घंटों तक बना है बिजली का संकट, लोग परेशान

 

संबंधित समाचार