नैनीताल: मंगोली धापला के जंगल में धधक उठी आग, काबू पाने का प्रयास जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल के समीपवर्ती जंगल एक बार फिर धधकने लगे हैं। सोमवार को भी नैनीताल के समीपवर्ती धापला और भ्याउ गांव के बीच जंगलों में आग लग गई। बता दें कि फायर सीजन में नैनीताल क्षेत्र के जंगलों में जमकर आग लगने से वन संपदा को जमकर नुकसान हुआ है।

वहीं, बीच में बारिश के बाद जंगलों को आग से राहत मिली, लेकिन इन दिनों फिर एक बार भीषण गर्मी के चलते फिर एक बार क्षेत्र में आग लगना शुरू हो चुका है। सोमवार की सुबह कालाढूंगी के समीपवर्ती धापला गांव के पास जंगल में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। आग फैलते हुए जंगलों में जा पहुंची। फिलहाल जंगल में आग लगी हुई है, जो कालाढूंगी रोड की ओर बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को होगा उपचुनाव