समाज के बच्चे, बुजुर्ग और कमजोरों को संभालती है विनोबा संस्था: राज्यपाल

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

विनोबा सेवा आश्रम बरतारा शाहजहांपुर में राज्यपाल ने किया संबोधित

शाहजहांपुर, अमृत विचार। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यहां जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि विनोबा सेवा आश्रम समाज के असहाय बच्चे, बुजुर्ग, गरीब और कमजोरों को संभालने का काम करती है। संस्था ऐसे बच्चों को पढ़ाती है जिनके मां-बाप नहीं हैं। ऐसे बुजुर्गों को संभालती है जिनको बच्चे ठुकरा देते हैं। इसके अलावा समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए विनोबा सेवा संस्था के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार को सुबह करीब सवा नौ बजे शाहजहांपुर के विसरात में हनुमत धाम पहुंचीं। यहां उन्होंने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और महापौर अर्चना वर्मा के साथ हनुमान जी के दर्शन किए। उन्होंने हनुमत धाम के गर्भ गृह में स्थापित मूर्तियों का पूजन किया। आरती उतारने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद राज्यपाल ने हनुमत धाम स्थित हाल में नाश्ता किया।

15 मिनट तक हनुमत धाम पर रुकने के बाद वह वृंदावन गार्डन स्थित पारी पैलेस के लिए रवाना हो गईं। यहां उन्होंने सफाई नायकों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों समेत तमाम कार्यकर्ता भी शामिल रहे। यहां से बरतारा स्थित विनोबा आश्रम गईं।

ये भी पढ़ें। शाहजहांपुर: जबरन राजीनामा लिखवाने पर दुष्कर्म पीड़िता ने खाया जहर

संबंधित समाचार