अयोध्या: मंदिर के बगल शराब की दुकानों के विवाद की जांच करने पहुंचे एसडीएम

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। अंधी-अंधा श्रवण आश्रम पौराणिक तीर्थ स्थल के समीप शराब की दुकान और वहां एकत्रित होने वाले अराजकतत्वों की हरकतों से आजिज मंदिर के महंत की शिकायतों पर जांच करने पहुंचे मिल्कीपुर एसडीएम ने मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया है। 
  
एसडीएम राजीव रतन सिंह ने मंदिर और शराब के ठेके के बीच की दूरी लेखपाल से नाप करवाई। महंत के शिकायत पर अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए मंदिर के सामने चार सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया तथा प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर संदीप कुमार सिंह को मंदिर के पास पुलिस बल गश्त व तैनाती के निर्देश दिया। दो अप्रैल को मंदिर के बगल मौजूद सरकारी ठेका को हटवाने के लिए आश्रम के महंत स्वामी कृष्णाचार्य महाराज ने बारुन-तरमा संपर्क मार्ग को जाम कर धरना प्रदर्शन किया था। 

बाउंड्री वॉल से 52 से 60 मीटर की दूरी पर मौजूद शराब की दोनों दुकानें शासनादेश के विपरीत :महंत 
आश्रम के महंत स्वामी कृष्णाचार्य महाराज तहसील प्रशासन की कार्रवाई से असंतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाकर करूंगा। महंत ने आरोप लगाया कि मन्दिर परिसर की बाउंड्री वॉल से महज 52 से 60 मीटर की दूरी पर मौजूद शराब की दोनों दुकानें शासनादेश के विपरीत खुली हैं। मंदिर के बगल में शराब की दुकान होने से अराजक तत्वों का जमावड़ा मंदिर परिसर में लगा रहता है। जिससे श्रद्धालुओं को भारी असुविधा होती है। इस बाबत आबकारी इंस्पेक्टर विवेक पाठक ने बताया कि लेखपाल की नाप के अनुसार शराब की दुकानें मंदिर गेट से 109 मीटर की दूरी पर हैं।

ये भी पढ़ें -चाहे जहां जाओ कुछ नहीं होगा लेखपाल ने सभासदों को दी धमकी!

संबंधित समाचार