बरेली: कार्यालय में आरएम को जिंदा जलाने की थी योजना, निरीक्षण के लिए निकले थे 30 मिनट पहले

योजना में सफल न होने पर सीडीओ कार्यालय में आग लगाने की कोशिश की

बरेली: कार्यालय में आरएम को जिंदा जलाने की थी योजना, निरीक्षण के लिए निकले थे 30 मिनट पहले

बरेली, अमृत विचार। बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेशन रोड शाखा में लोन ऑफिसर के रूप में तैनात अंकित गोयल आंचलिक कार्यालय में आरएम अनिल एम को जिंदा जलाने की योजना बनाकर कार्यालय पहुंचा था, लेकिन 30 मिनट पहले ही आरएम निरीक्षण के लिए आंचलिक कार्यालय से निकल गए थे।

आरएम कार्यालय में आग लगाने के दौरान अंकित चीख चीख कर कह रहा था कि आरएम ने बिना किसी कारण मुझे नौकरी से निकाला है और वह उन्हें जिंदा जला देगा। इससे पहले अंकित ने गार्ड, कैंटीन संचालक से भी गालीगलौज कर मारपीट की। जब अंकित योजना में सफल नहीं हो पाया तो उसने जोनल ऑफिस से निकल कर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचकर दोबारा पेट्रोल से आग लगाई। हालांकि अब तक अंकित पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।

अंकित बाइक से पेट्रोल निकाल कर बोतल में लेकर पहुंचा
आंचलिक कार्यालय में आग लगाने के लिए अंकित ने बाइक से बोतल में पेट्रोल निकाला। उसने बोतल को पैंट की जेब में छिपा रखा था। यहां उसने चैंबर में कुर्सी, मेज पर रखे दस्तावेजों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। अंकित को महंगी बाइकों का शौक है। उसके पास 15 लाख रुपये की कीमत की भी बाइक है।

केजरीवाल के खिलाफ मेट्रो स्टेशन पर आपत्तिजनक बातें लिख चुका है
अंकित गोयल मई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध मेट्रो स्टेशन पर आपत्तिजनक बातें लिखने और सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। 21 मई को दिल्ली पुलिस ने उसे जेल भेजा था, हालांकि, अगले दिन अंकित जमानत पर बाहर आ गया।

बुलंदशहर में बैंककर्मी के साथ की थी मारपीट
अंकित मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस ने उसे घर पर दबोचा था तो वहां बैंक शाखा में तैनात कर्मियों से पूछताछ भी की गई थी। पुलिस की मदद करने के शक में अंकित ने 28 मई को कैशियर संजय सिंह के साथ मारपीट की थी। संजय सिंह की ओर से मामले में पुलिस से शिकायत की गई थी।

आग से पालिसी, ऑडिट संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज जले
आंचलिक कार्यालय में आग से पाॅलिसी, ऑडिट, वित्तीय रिपोर्ट, नकदी प्रवाह विवरण से संबंधित दस्तावेज जल गए। कर्मचारियों के अनुसार केबिन में रखे कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जल गए।

ये भी पढ़ें- बरेली: आपने भी नहीं कराया भवनों का नक्शा पास तो हो जाएं सतर्क, जांच के लिए BDA ने बनाई टीम

ताजा समाचार

Lucknow University: BHU में छात्रों के साथ हुआ अन्याय, संयुक्त छात्र मोर्चा ने लगाई न्याय की हुंकार
कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष Avanish Dixit के साथी हरेंद्र मसीह पर FIR, अब तक आरोपी को नहीं पकड़ सकी पुलिस...50 हजार का है इनामिया
मुरादाबाद : बरेली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से जिले का पुलिस प्रशासन सतर्क
मैं शराब तो पीता हूँ, मगर किसी का खून नहीं पीता हूं...विलोबी मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले शहर विधायक
Kanpur: केदारनाथ स्वरूप के पंडाल में विराजेंगी माता, महल के रूप में भी तैयार हो रहे नवदुर्गा के पंडाल
Kanpur: एकहि बान प्रान हरि लीन्हा…परेड स्थित रामलीला मैदान में ताड़का वध व पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन