Unnao: युवक ने तीसरी मंजिल से लगायी छलांग, मौत, पत्नी से हुआ था किसी बात पर विवाद
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव अंतर्गत गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी एक युवक का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। विवाद के बाद आक्रोशित युवक ने फांसी लगाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ। घटना की जानकारी होने पर आजाद नगर नई बस्ती निवासी बहन ने उसे समझाने के लिये घर बुला लिया।

बहन के घर से युवक ने गुरुवार सुबह तीन मंजिला से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर गंगाघाट कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच कर अधिकारियों को अवगत कराया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्र किये हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बता दें, मूल रूप से कानपुर ईदगाह निवासी गौरी शंकर (25) पुत्र बालकिशन अपनी पत्नी मौसमी व बेटे प्रिंस के साथ गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले में किराये के मकान में रहता था। बुधवार उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद आक्रोशित गौरीशंकर ने घर में फांसी लगाने का प्रयास किया।
जिसकी जानकारी आजाद नगर नई बस्ती निवासी बहन पूनम और बहनोई राम शंकर को हुई तो उन्होने गौरीशंकर को अपने घर बुला लिया। गुरुवार सुबह लगभग 5:30 बजे गौरी शंकर ने तीन मंजिला छत से बगल में खाली पड़े प्लाट में छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी गयी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। सूचना पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर साक्ष्य संकलित किये।
पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति ने बताया कि प्रथम दृष्टया पत्नी से विवाद होने के कारण युवक ने यह कदम उठाया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
