मुरादाबाद : परंपरागत तरीके से मनाएं ईद-उल-अजहा व गंगा दशहरा का त्योहार, जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पानी, बिजली, सफाई के इंतजाम करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश, खुले में नहीं होगी कुर्बानी यह सुनिश्चित कराएं अधिकारी, यातायात व्यवस्था प्रभावी व सुचारू बनाने में सामंजस्य जरूरी

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत भवन सभागार में गंगा दशहरा और ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश के अनुसार परंपरागत व शांतिपूर्ण तरीके से गंगा दशहरा और बकरीद का पर्व मनाएं।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से इन पर्वों पर पेयजल, बिजली और साफ सफाई का पर्याप्त प्रबंध करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार से कहा कि अभियान चलाकर महानगर में नाली -नालों की सफाई कराएं। एसपी सिटी और एसपी यातायात को आपस में समन्वय बनाकर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया। गंगा दशहरा पर नदियों के घाटों पर पर्याप्त इंतजाम कराने के लिए कहा। अपर आयुक्त को घाट पर सफाई, चूने का छिड़काव कराने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग मिल जुलकर सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाएं। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुर्बानी खुले में न हो, इसे सुनिश्चित किया जाए। त्योहार पर परंपरागत व्यवस्था बनाए रखें। अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। आपसी सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन व पुलिस का जनता सहयोग करे। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सत्यम मिश्र, एसपी यातायात सुभाष चन्द गंगवार, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव के अलावा सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और सिविल डिफेंस के अधिकारियों के अलावा धर्मगुरू उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : साथी के जाल में फंस गया अजय, अनमोल ने किया धोखा, हत्या कर लूट लिए रुपये

संबंधित समाचार