Auraiya News: टायर फटने से डंपर मे लगी आग...ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत व क्लीनर घायल, ग्रामीणों ने लगाया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में हादसे में ड्राइवर की मौत

औरैया, अमृत विचार। जिले के अछल्दा थानाक्षेत्र के आशा गांव के सामने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा हो गया। दोपहर लगभग सवा तीन बजे चित्रकूट की तरफ जा रहा तेज रफ्तार एक डंपर आगे रोड पर लगे पौधों को पानी डाल रहे टैंकर से रगड़ते हुए निकला।

इससे डंपर का टायर फट गया और वह अनियंत्रित हो गया। वहीं, टैंकर से हुई रगड़ से निकली चिंगारी से डंपर की केबिन में आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि केबिन में मौजूद चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, क्लीनर बुरी तरह से झुलसकर केबिन से बाहर आकर गिरा।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची यूपीडा की एम्बुलेंस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। साथ ही गंभीर रूप से झुलसे क्लीनर को अस्पताल पहुंचाया। 

उधर, घटना से आक्रोश ग्रामीणों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जाम लगा दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची थी। वहीं, डंपर से एक मैनपुरी के धर्मकाटा की सुबह लगभग 11 बजे बजन कराए जाने की पर्ची मिली है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: जोन एक के तहत केडीए ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई; अवैध प्लाटिंग पर 71 के खिलाफ तहरीर, भू-माफियाओं में सनसनी

संबंधित समाचार