Kannauj: जिले की अंजलि का स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में हुआ चयन, जेवलिन थ्रो में करेंगी प्रतिभाग, बोलीं- देश का नाम करूंगी रोशन

Kannauj: जिले की अंजलि का स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में हुआ चयन, जेवलिन थ्रो में करेंगी प्रतिभाग, बोलीं- देश का नाम करूंगी रोशन

कन्नौज, अमृत विचार। इत्रनगरी के बेटियों ने कला और विज्ञान के क्षेत्र में जहां प्रगति की है तो खेलों की दुनिया में अंजलि कटियार ने नाम रोशन किया है। अंजलि का स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एसएआई) में चयन किया गया है। जिले से चयनित होने वालीं वह पहली महिला एथलीट हैं जो एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगीं। वह दिन दूर नहीं, जब राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर एथलेटिक्स में प्रतिभाग करेंगीं। 

जिले के नेरा गांव निवासी किसान मनोज कटियार की बेटी अंजलि ने 16 से 18 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट में जिला एथलेटिक्स संघ कन्नौज की टीम से प्रतिभाग किया था। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने 19वीं रैंक हासिल की थी। जैवलिन थ्रो में बेहतर प्रदर्शन के कारण उनका चयन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एसएआई) के लिए किया गया है। 

अंजलि के कोच शिवम सिंह ने बताया कि 20 जून से लखनऊ में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) का प्रशिक्षण शुरू होगा, जिसमें वह प्रतिभाग करेंगीं। इसके बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

आलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा को आदर्श मानने वाली अंजलि का स्पोर्ट्स अथॉरिटी में चयन होने से जिले में खुशी की लहर है। अंजलि का कहना है कि वह देश के लिए ओलंपिक व अन्य प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए प्रयास कर रहीं हैं और वह अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगीं। 

जिले में खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। अंजलि कटियार ने एथलेटिक्स में एसएआई में चयनित होकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जो जनपद के लिए गौरव की बात है। निश्चित ही इससे अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। -नूर हसन, जिला क्रीड़ा अधिकारी, कन्नौज

यह भी पढ़ें- Hamirpur Accident: बाइक सवारों को डंपर ने रौंदा, हादसे में एक युवक की मौत, दो गंभीर, अस्पताल में भर्ती, चालक फरार