Kanpur: 55 वर्षीय अधेड़ ने सात वर्षीय बच्ची के साथ की अश्लीलता...रोने पर मुंह पानी की बाल्टी में डालकर धमकाया, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में बच्ची से अश्लीलता करने का आरोपी जेल भेजा

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता क्षेत्र में 55 वर्षीय पड़ोसी ने 7 वर्षीय बच्ची को कमरे में ले जाकर अश्लीलता की। बच्ची रोने लगी तो उसका मुंह पानी की बाल्टी में डालकर धमकाया। परिजनों ने नौबस्ता थाने में शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। 

नौबस्ता निवासी दंपति किराए पर कमरा लेकर मजदूरी करते हैं। शुक्रवार को दंपति मजदूरी करने गए थे, घर में 7 वर्षीय व 5 वर्षीय दो बेटियां थीं। पिता ने बताया कि शाम को जब वह पत्नी के साथ घर आया तो पड़ोसी युवक ने बताया कि दोपहर को पड़ोस में रहने वाला 55 वर्षीय व्यक्ति बड़ी बेटी को अपने कमरे में ले गया, फिर बाहर लाया तो बेटी रो रही थी।

इस पर उसने बाहर रखी पानी की बाल्टी में उसका मुंह डाल कर कर धमकाया कि पापा को कुछ मत बताना। इसपर परिजनों ने बेटी से पूछा तो उसने पूरा घटना क्रम बताया। नौबस्ता इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद शनिवार को आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: NSI में बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर बायो फ्यूल्स...आईआईटी और एनएसआई मिलकर करेंगे काम

संबंधित समाचार