Bareilly News: 20 जून को सपा प्रदेश अध्यक्ष का बरेली दौरा, कार्यकर्ताओं ने की तैयारी
बरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल पहली बार 20 जून को बरेली आएंगे। उनके स्वागत के लिए जिला और महानगर के कार्यकर्ताओं ने तैयारी की है।
शहर में पीलीभीत बाईपास पर बरातघर में अहिल्याबाई होलकर जयंती कार्यक्रम में उनके साथ पाल समाज के सौ साथियों की टीम रहेगी। फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष अपनी टीम के साथ फतेहगंज पूर्वी से कार्यक्रम स्थल तक जगह-जगह स्वागत करेंगे। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने बताया कि दो सौ दोपहिया वाहनों से पदाधिकारी नकटिया में उन्हें रिसीव करेंगे और बरातघर तक जाएंगे।
ये भी पढे़ं- बरेली: गर्मी में आंखों के संक्रमण के मामले बढ़े, डॉक्टरों ने धूप से बचाव की दी सलाह
