पीलीभीत: नहीं भटकेंगे बेरोजगार..संगम पोर्टल से मिलेगा रोजगार, 500 से अधिक हो चुके आवेदन 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: बेरोजगारी को कम करने और आसानी से ही युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए अब शासन की ओर से संगम पोर्टल की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से बेरोजगार युवाओं को जोड़ा जा रहा है। जिसका जिम्मा जिला सेवायोजन कार्यालय को दिया गया है। इससे युवाओं के लिए रोजगार की राह आसान होगी। इसके लिए जिले में स्थित सभी महाविद्यालय व टेक्निकल शिक्षण संस्थान में डिग्री प्राप्त कर चुके युवाओं का ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।

रोजगार संगम योजना पर प्रदेश का कोई भी युवा आसानी से आवेदन कर सकता हैं। इससे युवा आउटसोर्सिंग की नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। युवा मेडिकल, टेक्निकल, एजुकेशन, कंप्यूटर, खेल-कूद, बाल विकास, उद्यान, महिला कल्याण सहित कई विभागों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। रोजगार संगम योजना पर आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, 12 वी व स्नातक की डिग्री, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन कर सकते हैं। 

इसमें विश्व विद्यालय अपने सभी महाविद्यालय को जोड़ा जा रहा है। जिले में अभी तक इस पोर्टल के लांच होने के बाद करीब 500 से अधिक आवेदन मिल चुके हैं। अन्य कॉलेज और शिक्षण संस्थानों से भी संपर्क किया जा रहा है। जहां रोजगारपरक कोर्स कराए जाते हैं। इतना ही नहीं इस पोर्टल के माध्यम से युवा भारत के साथ-साथ विदेश में भी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। युवाओं के डिग्री के आधार पर वह विदेश में बेहतर अवसर मिलेगा। युवा टेक्निकल कोर्स से आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

बेरोजगार युवाओं को जोड़ने और उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए संगम पोर्टल की शुरुआत की गई है। जिले में अभी तक  500 आवेदन मिल चुके हैं। अन्य जगह प्रयास किया जा रहा है। युवा सीधे भी पोर्टल पर  आवेदन कर सकते हैं। जिसके माध्यम से उन्हें देश व विदेश दोनों जगह नौकरी  आसानी से मिल सकेगी- विवेक शुक्ला, जिला सेवायोजना अधिकारी

यह भी पढ़े- पीलीभीत: पत्नी की मौत के बाद सदमे में पति ने भी दम तोड़ा, मचा कोहराम...नर्सिंग होम संचालक समेत तीन पर FIR

संबंधित समाचार