Kanpur News: बस में बेसुध हुआ यात्री, पुलिस बोली-आफत यहां लेकर क्यों आते हो...आखिर में हो गई मौत, पढ़ें- पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

अयोध्या डिपो की बस से कानपुर आ रहे ग्वालियर निवासी 60 वर्षीय यात्री की हालत बिगड़ने से हुई मौत

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का संवेदनहीन और अमानवीय चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया। भीषण गर्मी में बसों में बीमार और बेसुध हो रहे लोगों को तत्परता से अस्पताल पहुंचाने के बजाए पुलिस ने झकरकटी बस अड्डे पर परिचालक को ही घुड़की दे डाली कि ऐसी आफत यहां लेकर क्यों आते हो...।

रविवार को हुई इस घटना में अयोध्या डिपो की बस से ग्वालियर जाने के लिए कानपुर आ रहे 60 वर्षीय यात्री की भीषण गर्मी से बेहाल होकर तबियत बिगड़ गई थी। झकरकटी अड्डे पर बस पहुंचने पर परिचालक ने यात्री को बेसुध देखकर जान बचाने के लिए बाबूपुरवा पुलिस को सूचना दी थी। हालांकि बाद में पुलिस ने बीमार यात्री को कांशीराम अस्पताल भिजवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

अयोध्या डिपो की बस संख्या यूपी 42 एटी 8694 के परिचालक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को उनकी बस में मध्य प्रदेश, ग्वालियर के कंपू मोहल्ला गुड़ी गुड़ी का नाका निवासी रामभरोसी (60) सवार हुए थे। वह आगे की सीट पर बैठकर लखनऊ तक उनके साथ बातचीत करते हुए आए। इसके बाद तेज गर्मी लगने पर पानी की मांग की, इस पर उन्होंने दो बोतल पानी दिलवाया।

परिचालक ने बताया कि बस उन्नाव में नवाबगंज स्थित सड़क किनारे होटल पर पहुंची, वहां रामभरोसी ने लघुशंका की और सीट पर आकर बैठ गए। काफी देर तक वह आंख बंद किए सीट पर बैठे रहे। उसे लगा कि बुजुर्ग थककर सो गए हैं। दोपहर एक बजे बस झकरकटी बस अड्डे पर पहुंची तो उन्हें जगाने का प्रयास किया, लेकिन वह बेहोशी की हालत में मिले।

परिचालक सुरेंद्र के मुताबिक उसने मामले की जानकारी डॉयल 112 पर दी। करीब 10 मिनट बाद ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी विकास शर्मा मौके पर आए।  उन्होंने बीमार यात्री को बस में लाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘गाड़ी में जब ऐसी दिक्कत आती है तो आफत यहां लेकर क्यो आते हो, रास्ते में अस्पताल व थाने में दिखाया करो।’

परिचालक के अनुसार उसने चौकी प्रभारी को बताया कि लखनऊ तक रामभरोसी उनसे बात करते हुए आए थे, उनकी कब तबियत बिगड़ी इसकी जानकारी उसे नहीं है। इसके बाद पुलिस बेसुध रामभरोसी को कांशीराम अस्पताल ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर रात में मृतक के पुत्र राजेंद्र कुशवाह व दामाद आकाश कुशवाह शव लेने कानपुर पहुंचे।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: भीषण गर्मी के चलते व्यापारी गश खाकर गिरा...मौत, पेमेंट लेने आया था, घटना से परिजन रो-रोकर बेहाल

संबंधित समाचार