हरदोई: दिल्ली से पिहानी आ रही बस में हुआ बवाल, की गई तोड़फोड़

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। दिल्ली से पिहानी के‌ लिए निकली निजी बस रामपुर पहुंची,उसी बीच कुछ युवको की सीट को लेकर कंडक्टर से नोकझोंक होने लगी,बात वहीं पर खत्म नहीं हुई,पिहानी पहुंचते ही उन्ही युवको के फोन करने पर उनके यार-दोस्त पहुंच गए और उन्होंनें  ईंट-पत्थर और लाठियों से बस में तोड़फोड़ शुरु कर शीशे तोड़ दिए,जिससे उसकी सवारियों में भगदड़ मच गई। उसी बीच वहां पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी।

बताया गया है कि रविवार की रात निजी बस दिल्ली से सवारियां लेकर पिहानी के लिए रवाना हुई।‌ बस रामपुर पहुंची,उसी बीच पिहानी कस्बे के तुफैल,साकिब,दानिश और इटारा निवासी गोपी की बस के कंडक्टर से सीट को लेकर नोंकझोंक होने लगी, बीच में ड्राइवर आ गया। जिससे उन युवको से तीखी बहसबाज़ी होने लगी,खैर जैसे-तैसे मामला निपटाया गया, लेकिन जब बस पिहानी पहुंची,उन्ही युवकों ने अपने यार-दोस्तों को फोन कर बुला लिया। उक्त चारों लोगों ने फोन कर बुला लिया।

बताते है कि उन सभी लोगों ने एक राय हो कर ईंट-पत्थर व लाठियों से बस में  तोड़फोड़ करते हुए उसके शीशे तोड़ने लगे। बवाल इतना बढ़ गया कि उस पर बैठी सवारियों में भगदड़ मच गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया,जबकि बाकी फरार हो गए। उसका कहना है कि तहरीर आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -हरदोई में हादसा: 11 हजार की विद्युत् लाइन की चपेट में आया किसान, हुई मौत

संबंधित समाचार