बदायूं: गाड़ी निकालने को लेकर विवाद, घर से बाहर निकले युवक पर हमला...रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने शुरू की जांच

बदायूं, अमृत विचार। पांच युवकों ने गाड़ी निकालने को लेकर विवाद किया। शोर सुनकर घर के बाहर निकलकर आए युवक पर हमला कर दिया। उसके सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की बहन की तहरीर पर पांच युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उनके तलाश शुरू कर दी है।

शहर के मोहल्ला लालपुल चौराहा निवासी उषा शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 जून रात लगभग सवा 11 बजे वह और परिजन घर पर सो रहे थे। इसी दौरान विशाल, अभिषेक, अरुण, नितेश और राम उनके घर के बाहर से गाड़ी निकाले के दौरान विवाद करने लगे। उनके पास तमंचे और लाठी-डंडे भी थे। उषा शर्मा के भाई सुनील घर के बाहर गए। पांचों लोगों ने सुनील को पीटना शुरू कर दिया। उन लोगों ने सुनील शर्मा के सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। 

सुनील शर्मा बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। शोर सुनकर उनका बेटा रोहन शर्मा व हिमांशु बचाने पहुंचे। तो हमलावरों ने उन्हें भी मारापीटा। मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। डायल 112 पुलिस को सूचना दी तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। बेहोश सुनील शर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विशाल पुत्र राधेश्याम, अभिषेक व अरुण पुत्र बुद्धसेन, नितेश व राम पुत्र राकेश के खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकाने और मौत होने जैसा कृत्य करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: शेखूपुर चौकी इंचार्ज और मूसाझाग के दो सिपाही लाइन हाजिर

संबंधित समाचार