बरेली: स्कूल में कक्षाओं के बाहर लगेगा शिक्षकों की योग्यता का ब्योरा, बीएसए ने दिए निर्देश

बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापकों को दिए निर्देश

बरेली: स्कूल में कक्षाओं के बाहर लगेगा शिक्षकों की योग्यता का ब्योरा, बीएसए ने दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार। स्कूलों में शिक्षण व्यवस्थाएं में सुधार के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों में कक्षा के बाहर बोर्ड पर शिक्षकों का ब्योरा लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत बोर्ड पर शिक्षकों का नाम, शैक्षिक योग्यता और आवंटित कक्षा आदि जानकारी के साथ उनकी फोटो भी लगाई जाएगी।

इसके पीछे विभाग की मंशा है कि स्कूल में आने वाले अभिभावक भी शिक्षकों के बारे में जान सकें। बीएसए ने जिले के सभी 2483 स्कूलों में बोर्ड लगाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं।

विभाग की ओर से पिछली बार भी शिक्षकों का ब्योरा बोर्ड पर लगाने को कहा था लेकिन करीब दो सौ से अधिक स्कूलों में अभी बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। कई स्कूलों में बोर्ड तो लगाए गए हैं लेकिन उनमें निर्देश के मुताबिक कई जरूरी सूचनाएं ही दर्ज नहीं है। बीएसए संजय सिंह का कहना है कि सभी स्कूलों में तैयार रूपरेखा के अनुसार विवरण लगा हाेना जरूरी है। जिन स्कूलों में निरीक्षण के दौरान बोर्ड नहीं पाया गया, संबंधित प्रधानाध्यापकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-बरेली: बिना एनओसी चल रहे अस्पताल और क्लिनिक की जांच के आदेश