Etawah News: पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए थे तीन आरोपी...एक गिरफ्तार, दो अभी भी फरार, जानें- पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में पुलिस अभिरक्षा से फरार एक आरोपी गिरफ्तार

इटावा, अमृत विचार। पुलिस अभिरक्षा से भागने वाले आरोपियों में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों बदमाश पुलिस हिरासत से ट्रेन से कूदकर भाग गए थे। महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ महाराष्ट्र लेकर जा रही थी। तभी इटावा आने से पहले मौका पाकर तीनों बदमाश ट्रेन से कूद कर फरार हो गए थे। 

आपको बताते चलें कि ट्रेन से महाराष्ट्र के बांद्रा नालासुपारा थाना पुलिस के चार पुलिसकर्मी फरार आरोपी अनीस निवासी रामापुर थाना पूतनपुर तहसील गौरीगंज, प्रतापगढ़, रेहान फारूकी निवासी रजनपुर थाना कुंडा जिला प्रतापगढ़, कलीम अहमद निवासी खानशाहपूरा सिंगरौर, मंसूराबाद को ले जा रहे थे। तभी तीनों आरोपी चलती ट्रेन से इकदिल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कूदकर भाग गए थे। 

मंगलवार सुबह करीब छह बजे इटावा राजकीय रेलवे पुलिस ने एक आरोपी अनीस को इकदिल स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल दो आरोपी अभी भी फरार हैं।

राजकीय रेलवे पुलिस थाना प्रभारी शैलेश निगम ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे इकदिल रेलवे स्टेशन से अनीस को गिरफ्तार कर लिया है। दो लोग अभी भी फरार है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। पकड़े गए आरोपी को बांद्रा पुलिस को सौंपकर उसे कल सुबह गाजीपुर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन से ले जाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur: मशहूर होने के लिए मोतीझील चौराहे पर BCA छात्र ने किया था स्टंट...पकड़े जाने पर मांगी माफी, बोला- अब कभी नहीं करूंगा


संबंधित समाचार