Kanpur News: केस्को के संविदा कर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत; फॉल्ट ठीक करते समय हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में फॉल्ट ठीक करते समय शुक्रवार सुबह केस्को का संविदा कर्मी करंट की चपेट में आने से झुलस गया। हैलट अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

जिला रायबरेली के सलोन भारती नगर गांव निवासी 23 वर्षीय अमन कुमार केस्को में संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। वह जाजमऊ छबीलेपुरवा सबस्टेशन पर तैनात था। किराये के मकान में मां माया देवी, छोटे भाई चाहत के साथ रहता था। पिता रमेश कुमार सऊदी अरब में काम करते हैं। 

मृतक के चाचा लालजी ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह जेके फर्स्ट के पास खंभे में चढ़कर फॉल्ट ठीक कर रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। साथी कर्मी उसे हैलट अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

इस संबंध में जाजमऊ थाना प्रभारी ने बताया कि करंट की चपेट में आने से हादसा हुआ है। यदि परिजन तहरीर देते हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। केस्को प्रबंधन ने अनुग्रह धनराशि के रूप में 7,50,000 की चेक मृतक की माता को प्रदान की है।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: पांडु नदी में डूबे किशोर का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार