Kanpur News: कर्जदार का आया फोन...परेशान अकाउंटेंट ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मची चीख पुकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में कर्जदार से परेशान होकर अकाउंटेंट ने फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी से सुबह उसका शव लटकता देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच शुरू की। 
  
गंगागंज निवासी 30 वर्षीय मनीष द्विवेदी टाटमिल स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप में अकाउंटेंट थे। वह पत्नी ज्योति, दो बेटियां काव्या और शौर्या के साथ गंगागंज में रहते थे। जबकि मां रेखा द्विवेदी, छोटा भाई अंकित उर्फ आशीष व छोटी बहन दुर्गा अलग रतनपुर में रहते है। 

परिजनों के अनुसार गुरुवार रात को खाना खाने के बाद वह कमरे में चले गए थे। जहां भोर पहर दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटक कर जान दे दी। शुक्रवार तड़के पत्नी ने शव फंदे पर लटकता देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी। परिजनों के अनुसार मनीष पर कुछ लोगों का रुपया उधार था। जिस पर वह लोग उस पर दबाव बनाते थे। बताया कि गुरुवार देर शाम भी किसी का उसके मोबाइल पर फोन आया था। 

जो उसे जल्द से जल्द रुपये वापस देने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद उसने परेशान होकर ऐसा कदम उठाया लिया। इस संबंध में पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजन जो भी तहरीर देगें उस पर जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kannauj News: जर्जर मकान का लिंटर गिरने से बेटे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

संबंधित समाचार