शाहजहांपुर-पीलीभीत बॉर्डर पर धारदार हथियार से युवक की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
घटना की जानकारी करती सेरामऊ उत्तरी की पुलिस
खुटार, अमृत विचार। शाहजहांपुर-पीलीभीत बॉर्डर पर स्थित गांव बुधेली में शुक्रवार रात मोबाइल छीनकर भाग रहे आरोपी ने पीछा करते हुए घर पहुंचे युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
घटना के बाद आरोपी ने कुछ लोगों के घर ईंट-पत्थर फेंके और दो-चार लोगों को घायल कर दिया। आरोपी रात भर इधर-उधर बांका लेकर घूमता रहा। उसे पकड़ने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ी। घटना के दूसरे दिन शनिवार सुबह आरोपी को पीलीभीत की थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस ने खुटार के गांव नवदिया से गिरफ्तार कर लिया।थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
गांव बुधेली निवासी नवीन गौतम ने बताया कि शुक्रवार रात करीब आठ बजे उसका चचेरा भाई सर्वेश गौतम (32) अपने चार साल के बेटे अनुज, दस साल के बेटे शोभित के साथ घर में बैठा था। शोभित मोबाइल चला रहा था। उसी समय गांव निवासी सोनू आया और शोभित के हाथ से मोबाइल छीन कर अपने घर भाग गया। पीछा करते हुए सर्वेश गौतम आरोपी के घर पहुंच गया, उसने आरोपी से मोबाइल वापस मांगा। लेकिन आरोपी ने गाली गलौज करने के साथ ही उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया।
इसी बीच सर्वेश का बड़ा बेटा शोभित भी पहुंच गया और बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आरोपी सोनू ने सर्वेश के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर उसे मार डाला। यह देख शोभित डर गया और मौके से भागकर जान बचाई। जानकारी होने पर परिजन दौड़ कर मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया। परिजन जिंदा रहने की उम्मीद में घायल सर्वेश को एंबुलेंस से पूरनपुर अस्पताल ले गए। जहां जिला पीलीभीत अस्पताल रेफर कर दिया गया था। वहां, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी कर रात को ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार सुबह आरोपी को खुटार के गांव नवदिया सरायं से गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद मृतक की पत्नी कुसुमा देवी, मां मुन्नी देवी, पिता हीरालाल, भाई विनोद, के के राम, मनोज, ताऊ राम प्रसाद, तहेरे भाई नवीन का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: पिता के पास नहीं थे पैसे, झोलाछाप का बिल चुकाने को बेच दी बच्ची
