बदायूं: आंधी से बाइक पर गिरा खंभा, बेटे के साथ बाजार जा रही महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। बेटे के साथ बाइक पर बैठकर बाजार जाते समय रास्ते में आंधी आई और बिजली का एक खंभा महिला के ऊपर गिर गया। खंभा से दबकर महिला की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शव अपने साथ गांव ले गए।

थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी खुशीना (40) पत्नी जहांगीर शनिवार दोपहर अपने बेटे यासीन के साथ खरीदारी करने के लिए बाइक पर बैठकर बाजार जा रही थीं। बाइक पर उनके साथ गांव निवासी बालक फैजान भी बैठा था। वह कस्बा कादरचौक के पास पहुंचे। इसी दौरान तेज आंधी और बारिश आ गई। पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए। इसी दौरान बिजली का एक खंभा उनकी बाइक पर आकर गिर गया। जिसके नीचे दबकर खुशीना की मौत हो गई।

यासीन और फैजान घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस महिला और घायलों को अस्पताल लेकर गई। जहां चिकित्सक ने महिला की मौत की पुष्टि कर दी। घायलों का इलाज किया। सूचना पर परिजन पहुंचे और महिला का शव अपने गांव ले गए। कादरचौक के थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि मौत की जानकारी नहीं है। किसी को गांव भेजकर जानकारी कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें। बदायूं: ढाबे पर बनाई रील, रास्ते में डीसीएम की टक्कर से हुई युवक की मौत...दो घायल

संबंधित समाचार