बदायूं: पंजाब में फंदे पर लटका मिला पनौटा के पुष्पेंद्र का शव, परिवार में कोहराम 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पंजाब के डेरावसी मुबारकपुर में रहकर मजदूरी करता था युवक, रविवार को मिला शव

कुंवरगांव, अमृत विचार। थाना कुंवरगांव क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की पंजाब में मौत हो गई। युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे जंगल में एक पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर युवक के परिजन पहुंचे। पंजाब जीआरपी ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

गांव पनौटा निवासी रतीराम का बेटा पुष्पेंद्र (22) पंजाब के कस्बा डेरावसी मुबारकपुर में रहकर मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले कुंवरगांव के मोहनपुर निवासी उसका एक रिश्तेदार भी मजदूरी करने के लिए पंजाब गया। रविवार को पंजाब के थाना पटियाला क्षेत्र की जीआरपी ने जंगल में पेड़ पर पुष्पेंद्र का शव देखा। जीआरपी ने शव फंदे से उतारा। युवक की शिनाख्त की। 

दोपहर लगभग तीन बजे वहां की जीआरपी ने थाना कुंवरगांव पुलिस को सूचित किया। परिजन पंजाब के लिए रवाना हो गए। जीआरपी ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को दे दिया। पटियाला थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गुरजिंदर सिंह ने बताया कि युवक का शव फंदे पर लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत आई है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव ले गए।

ये भी पढ़ें- बदायूं: निजी बस की टक्कर से बाइक के पास खड़े युवक की मौत, एक घायल

संबंधित समाचार