Kanpur: BJP सांसद के बाद अब बीजेपी दक्षिण उपाध्यक्ष की गुंडई...पुलिस से अभद्रता, बोले- 500 गाड़ियां बुलवा रहा हूॅं, करो चालान, देखें- VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में दक्षिण उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी और उनके बेटे गौरव त्रिपाठी ने पुलिस से की अभद्रता

कानपुर, अमृत विचार। कहते है कि यदि सरकार अपनी तो डरना फिर किससे। कुछ ऐसा ही कानपुर में सामने आया। यहां चेकिंग के दौरान रोकने पर बीजेपी के दक्षिण उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी और उनके बेटे गौरव त्रिपाठी ने पुलिस से अभद्रता की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पूरा मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दीप टाकीज तिराहे का बताया जा रहा है। 

ख़ाकी पर भारी पड़ रहे खादीधारी

मुख्यमंत्री योगी का फ़रमान फॉलो कराने वाली साउथ जोन पुलिस पर हूटरबाज़ खादीधारी नेताजी का टेम्पर्ड हाई हो गया। फिर क्या खादीधारी नेताजी के आगे इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन दरोगा बेबस दिखे। खादीधारी नेता और उनके बेटे पुलिस से अभद्रता करते रहे। 

वीडियो बनाने पर भड़का बेटा

पुलिस का सिर्फ इतना कसूर था कि वह गाड़ी में लगे हूटर के बारे में पूछने लगी। फिर दक्षिण उपाध्यक्ष और उनके बेटे ने पुलिस को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान जब पुलिसकर्मी वीडियो बनाने लगा तब दक्षिण उपाध्यक्ष शैलेंद्र का बेटा गौरव भड़क गया। उसने पुलिस से फोन छीनने का प्रयास किया। 

अखिलेश यादव के पक्ष में काम करने का लगाया आरोप

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि दक्षिण उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी कह रहे है कि पुलिस भाजपा का झंडा देखकर कार रोक रही। इतना ही नहीं, उन्होंने पुलिसकर्मियों पर अखिलेश यादव के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया। हालांकि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवान शैलेंद्र का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव...अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा हुजूम


 

  

संबंधित समाचार