Kanpur Suicide: फसल बर्बाद होने पर किसान ने दी जान, गर्मी में झुलस गई थी फसल, बची-खुची छुट्टा मवेशी चर गए

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में फसल बर्बाद होने पर किसान ने दी जान

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थानाक्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी किसान ने लाखों रुपये की 6 बीघा फसल बर्बाद होने पर बुधवार भोर पहर अपने खेत के पास पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह जब ग्रामीण वहां से गुजरे तो पता चला। पुलिस और फोरेंसिक ने मामले की जांच की। 

बैकुंठपुर भारतपुरवा गांव निवासी किसान बुद्धिलाल के परिवार में पत्नी बुधाना, 3 बेटे चंद्रपाल, रवि और विकास हैं। सभी बेटे पिता के साथ खेती बाड़ी में हाथ बंटाते थे। भाई रवि के अनुसार 25 वर्षीय चंद्रपाल के हिस्से में 6 बीघा खेती है। प्रचंड गर्मी के कारण इस बार धनिया, लौकी और भिंडी की फसल नष्ट हो गई थी और जो थोड़ी बहुत बची थी उसे छुट्टा मवेशी चर गए थे।

बताया कि चंद्रपाल ने खेती के लिए गांव के कुछ लोगों से 5-6 लाख रुपये उधार ले रखे थे। नष्ट हुई खेती और उधारी से वह काफी तनाव में रहने लगा था। भाई रवि ने बताया कि बुधवार सुबह चंद्रपाल ने अपने अंगौछे से पेड़ से फांसी लगा ली। इस संबंध में बिठूर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया खेती में नुकसान होने के कारण आत्महत्या करने की बात सामने आई है, जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur में झमाझम बारिश...सीसामऊ नाला ओवरफ्लो, पूरे शहर में हुआ जलभराव, नगर निगम की नाला सफाई की खुली पोल

संबंधित समाचार