Kanpur: युवती बोली- रिश्तेदार बना रहे धर्मांतरण का दबाव, थाने में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का हंगामा, जांच में यह सच आया सामने...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में एक युवती ने अपने रिश्तेदारों पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता की ओर से विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पारिवारिक विवाद निकला। जिसके बाद दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।
  
जाजमऊ के तिवारीपुर निवासी प्रतिभा गौतम ने बताया कि उनके ताऊ ने 10 वर्ष पहले परिवार समेत ईसाई धर्म अपना लिया है। आरोप लगाया कि अब वह लोग उनके परिवार को रुपये का लालच देकर धर्मांतरण का दबाव डाल रहे हैं। जिसका विरोध करने पर घर से बाहर निकालने की धमकी देते हैं। उन लोगों ने अपने साथियों को बुलाकर जबरन धर्मांतरण का प्रयास करने लगे। 

जिसके विरोध में आरोपियों ने उनके परिवार के साथ मारपीट की। जिसके बाद पीड़िता ने शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। इस संबंध में थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि प्रांरभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का निकला। युवती ने धर्मांतरण का आरोप लगाया है जो गलत है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: जीटी रोड पर 256 कब्जेदारों को नोटिस जारी; क्षेत्रीय लोगों ने दर्ज कराया विरोध, कल चल सकता अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान

 

संबंधित समाचार