बरेली: 1.84 लाख विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में पहुंची रकम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: जिले के परिषदीय स्कूलों के 1.84 लाख विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी योजना के अंतर्गत शनिवार को धनराशि भेज दी गई। योजना के पहले चरण के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से प्रत्येक अभिभावक के खाते में 12 सौ रुपये भेजे हैं। इससे बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म, बैग, जूता मोजा और स्वेटर खरीदे जाएंगे। 

जिले के परिषदीय स्कूलों में 253248 बच्चे पंजीकृत हैं, इनमें 239310 बच्चों का आधार सत्यापन का काम पूरा हो चुका है। विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक 25641 बच्चों के अभिभावकों का आधार अभी पेंडिंग है। इसमें से 2748 खंड शिक्षा अधिकारियों और 8107 बीएसए स्तर पर पेंडिंग हैं। इसके अलावा 3676 बच्चे ऐसे हैं जिनके पास आधार ही नहीं है। 

बीएसए संजय सिंह ने बताया कि पहले चरण में जिन अभिभावकों के खातों में धनराशि नहीं पहुंची है उनका सत्यापन कार्य जल्द पूरा कराया जा रहा है। दूसरे चरण में बाकी खातों में भी धनराशि भेज दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: जनसेवा केंद्रों पर मारा छापा, फर्जी आधार और आयुष्मान कार्ड बनाने वाले पांच गिरफ्तार

संबंधित समाचार