T20 World Cup 2024 : 'शब्दों में नहीं बता सकता, पिछली रात मैं सो नहीं सका...', टी20 विश्व कप जीतने के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ब्रिजटाउन। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद भावुक होते हुए कहा कि उनकी टीम ने सिर्फ फाइनल में ही अच्छा प्रदर्शन नहीं किया बल्कि इसके लिये पिछले तीन साल से कड़ी मेहनत कर रही थी । भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में सात रन से हराकर 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीता । कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद विश्व कप जीतने वाले रोहित तीसरे भारतीय कप्तान बन गए। 

उन्होंने कहा, मैं बता नहीं सकता कि इस समय कैसा महसूस कर रहा हूं। शब्दों में नहीं बता सकता। पिछली रात मैं सो नहीं सका। मैं हर हालत में जीतना चाहता था। उन्होंने कहा, यह बताना मुश्किल है कि पिछले तीन चार साल में हमने कितनी मेहनत की है। सिर्फ आज की बात नहीं है , इसके पीछे तीन चार साल की मेहनत है। पिछले साल वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार को वह भूले नहीं है। उन्होंने कहा, कई दबाव भरे मुकाबलों में हम जीत नहीं सके । खिलाड़ियों को पता है कि दबाव में क्या करना है और आज उसका परफेक्ट उदाहरण था। हम एक साथ डटे रहे। पिछले 15 साल से अधिक समय से विराट कोहली के साथ खेल रहे रोहित ने कहा कि कोहली के फॉर्म को लेकर किसी को संदेह नहीं था। 

उन्होंने कहा, किसी को विराट के फॉर्म पर संदेह नहीं था। बड़े मौकों पर बड़े खिलाड़ी ऐसा ही खेलते हैं। अंत तक डटे रहना जरूरी था। यह खुलकर खेलने वाला विकेट नहीं था। उन्होंने कहा, हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया। आखिरी ओवर उसने बहुत अच्छा डाला। मुझे टीम पर गर्व है। इसके साथ ही प्रशंसकों को भी धन्यवाद। न्यूयॉर्क से लेकर बारबडोस तक और भारत में भी।

स्पष्ट और शांतचित्त रहने से मिली सफलता : जसप्रीत 
टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिये भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया । बुमराह ने आठ मैचों में 15 विकेट लिये लेकिन उनका योगदान इन आंकड़ों से कहीं अधिक था जिसकी बदौलत भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता । बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में रीजा हेंडरिक्स और मार्को जेनसन के विकेट लिये । उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, मैने शांतचित्त होकर खेलने की कोशिश की । हम इसी के लिये खेलते हैं और मैं सातवें आसमान पर हूं। मेरा बेटा यहां है, परिवार यहां है। हमने जीत के लिये बहूत मेहनत की है । इससे बढकर कुछ नहीं । हम इस स्तर पर खेलने के लिये ही खेलते हैं। उन्होंने कहा, बड़े मैच में आप और बेहतर करते हैं । मैं पूरे टूर्नामेंट में काफी स्पष्ट और शांतचित्त रहा । अब जीत के बाद जज्बात हावी हो सकते हैं। उन्होंने कहा,‘ मैं आम तौर पर जज्बात जाहिर नहीं करता लेकिन अब काम पूरा हो गया है । आज मेरे पास शब्द नहीं है । मैं मैच के बाद रोता नहीं लेकिन आज भावनायें हावी हो रही है ।’’ 

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : आंखों में आंसू, हाथों में वर्ल्ड कप, कंधे पर तिरंगा...देखें टीम इंडिया के जश्न की तस्वीरें

संबंधित समाचार