Kanpur: थाने में सुनवाई न होने पर हाईवे पर लेटा युवक, शांत कराने में पुलिस कर्मियों के छूटे पसीने, क्या है पूरा मामला- पढ़ें...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र में रहने वाले एक पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक ने मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजा है। उन्होंने पुलिस से लिखित शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और हाईवे पर लेट गया। इस दौरान पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस ने समझाबुझाकर उसे शांत कराया। 
 
महाराजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव के ही रहने वाला एक युवक का साला पिछले दस दिनों फोन में अश्लील मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है। पीडिता ने इसका विरोध किया तो वह बदनाम करने की धमकी देकर परेशान कर रहा है। उन्होंने उसके घर जाकर विरोध किया था। जिसके बाद आरोपियों ने उसके घर धावा बोल दिया और उसे मारापीटा और गाली-गलौज की। 

जिससे वह लोग घायल हो गए। दोपहर में पीड़ित परिवार थाने में पहुंचा और सुनवाई न होने पर जमकर हंगामा काटा। आरोप है, कि सफेदपोश नेताओं ने थाने में बैठकर पुलिस के सामने पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया। आरोप है, इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही। कार्रवाई न होता देखकर पीड़िता का चाचा हाईवे पर लेट गया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। किसी तरह पुलिस व लोगों ने मिलकर समझाबुझा कर शांत कराया। इस संबंध में महाराजपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शहर के इन 4 मार्गों का सुंदरीकरण करेगी प्रदेश सरकार...शासन ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र, नगर आयुक्त से मांगी जानकारी

संबंधित समाचार